घिनौनी नजरे | Hindi Moral Stories | Story in Hindi | Heart touching Emotional Sad Love Story | हिंदी कहानियाँ
घिनौनी नजरे | Hindi Moral Stories | Story in Hindi | Heart touching Emotional Sad Love Story | हिंदी कहानियाँ
घिनौनी नजरे
बहुत अच्छी कहानी है पूरी पढ़िए और जरूर बताइएगा कैसी लगी?
विनिशा शाम को अपने पति के लिए जूस बना रही थी, तभी उसकी छोटी बहन पूनम का फोन आया lविनिषा ने जल्दी से फोन रिसीव किया और कहा, मैं अभी तुझे ही याद कर रही थी, तुझे आम का जूस पसंद है ना इसलिए जब भी बनाती हूं हमेशा तेरी याद आ जाती है l
पर विनिशा की बहन पूनम बिल्कुल खामोश थी l जब विनिशा ने उसकी ख़ामोशी का कारण पूछा, तो पूनम की सिसकियों की आवाज विनिशा के कानों में साफ सुनाई पड़ रही थीl विनिशाबहुत घबरा गई और उसने पूनम से जोर देकर पूछा कि आखिर हुआ क्या है??
तब पूनम ने डरते डरते बताना शुरू किया कि, अभी मेरे मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया था और वह मुझे कह रहा था कि, वह मुझे जानता है और उसके पास मेरी कुछ फोटोस है और अगर मैंने उसकी बाते और शर्त नहीं मानी तो वह उन फोटोस को इंटरनेट पर डाल देगा l
तब विनिशा ने पूनम से कहा, पूनम ऐसे ही कोई गलत नंबर होगा !! कोई सिरफिरा ऐसे ही तेरे मजे ले रहा होगा l तू डर मत कुछ नहीं होगा ऐसा वैसा l
तब पूनम ने घबराते हुए कहा, दीदी मुझे उस इंसान से डर नहीं लग रहा, पर मुझे उसकी बातों से बहुत डर लग रहा है lयह कहकर पूनम रोने लगी, तभी विनिशा ने कहा तो बताना उस इंसान ने क्या कहा है तुझे!!
तब पूनम बोली उसने मुझे कहा है कि, अगर वह मेरी फोटो इंटरनेट पर नहीं डालें तो मुझे उसकी सारी मांगे पूरी करनी होगी l उसने कहा है कि, आज रात वह मेरे घर पर आएगा l और इतना कहते ही पूनम जोर जोर से रोने लगी और रोते-रोते बोली दीदी मुझे उसकी बातें सुनकर घिन आ रही है, ऐसा लग रहा है जैसे उसने मेरे साथ कुछ गलत कर दिया हो l
अगर अभी वह मेरे सामने आ जाए तो मैं उसे इसी वक्त जान से मार दूंगी l इतना कहकर पूनम चीखने लगी !! तभी विनिशा ने पूनम से कहा, अरे पूनम तू संभाल अपने आप को l और मुझे उस घिनोने इंसान के नंबर भेज, मैं उसे अभी मजा चखाती हूं l
यह कहकर विनिषा ने फोन काट दिया l पूनम ने उस बदमाश के नंबर और उनके बीच हुई बात की रिकॉर्डिंग विनिषा को भेजी l जब विनिशा ने वह रिकॉर्डिंग अपने पति को सुनाई तो दोनों के होश उड़ गए l
विनीशा और पूनम दो बहने हैं उनकी मम्मी का अभी 3 साल पहले ही देहांत हो चुका है, और विनिशा की शादी अभी 1 साल पहले ही हुई थी l घर में बस अब उसके पापा और पूनम ही है lअब मोबाइल पर ऐसी धमकी भरी अश्लील बातें कोई भी बेटी अपने पिता को आसानी से नहीं बता सकती, इसलिए पूनम ने सारी बातें अपनी दीदी भी विनिशा को बताई l
अगले दिन ही विनिशा और उसका पति पुलिस स्टेशन पर जाकर उस इंसान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करवा आए l बाद में जब पुलिस ने छानबीन की तो, पता लगा वह लड़का पूनम के मोहल्ले का ही निकला जो मानसिक गंदगी से पीड़ित था l
उसकी सोच और उसके विचार हर एक लड़की के प्रति घिनौनी नजर रखते थे l उसे पता था कि पूनम की मम्मी का देहांत हो चुका है, और वह दिन भर घर पर अकेली रहती है और वे इसका फायदा उठा सकता है l और वह लड़का अपनी बुरी नजरों और घटिया बातों से पूनम की आत्मा के साथ खिलवाड़ कर रहा था l पर बाद में जब उसे पुलिस ने पकड़ लिया तो उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा !!
आज भी हमारे समाज में उस जैसे मानसिक रोगी बैठे हैं जो हजारों लड़कियों की आत्मा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैंl इनमें से कुछ लड़कियां तो मजबूत होती है जो ऐसे रोगियों को अच्छा सबक सिखाती है और कुछ लड़कियां उनसे डर जाती है और उनकी मांगों को पूरा करते-करते उनकी घिनौनी नजरों का शिकार बनती है l
पर आज समय आ गया है कि ऐसे मानसिक रोगियों को हम लड़कियां ही सबक सिखा सकती हैं इसलिए लड़कियों को उनसे डरने की बजाय उनका डटकर सामना करना चाहिए l
अगर आपको हमारी हिंदी कहानियां पसंद आए तो जरूर कमेंट सेक्शन में बताइएगा l
आपकी दोस्त और लेखिका
प्रीति
swx
जवाब देंहटाएं